महेश नवमी महोत्सव: बैंटमिंटन एवं तैराकी प्रतियोगिता में यह रहे विजेता

0
7


कोटा। महेश नवमी महोत्सव (Mahesh Navami Mahotsav) के उपलक्ष्य में दूसरे दिन सोमवार को माहेश्वरी समाज कोटा द्वारा तैराकी व बैंटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेशकृष्ण बिरला ने खिलाडियों का हौसला बढाया और टीम भावना से एकजुट होकर खेलने की सलाह दी।

मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि सोमवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम में तैराकी व बेडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें जूनियर वर्ग, युवा वर्ग व सीनियर वर्ग में महिला एवं पुरूषों के लिए विभिन्न मैच आयोजित किए गए। दिन भर उत्साह व उमंग के ​साथ माहेश्वरी बंधुओं ने खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बेडमिंटन में कई मुकाबलें रोचक रहे। तैराकी में माहेश्वरी समाज के हर आयु वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया और पानी में गोता लगाकर मछली सी तेजी दिखाई और एक-दूसरे को चुनौती पेश की।

यह रहे विजेता
खेल समन्वयक घनश्याम मूंदडा व अविनाश अजमेरा ने बताया कि 10 वर्ष आयुवर्ग में रूद्ध व जशवी, 20वर्ष आयु वर्ग में नील लखोटिया व प्रिशा लाहोटी, 50 आयु वर्ग तक मधुर व पूरवी मूंदडा और 50 से अधिक आयु वर्ग में अंजू व अशोक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार बेडमिंटन प्रतियोगिता में गर्ल्स जूनियर में आद्या माहेश्वरी, बॉयस जूनियर में वेदांत मोहता, 18 आयु वर्ग के डबल्स मुकाबले में उत्कर्षा लखोटिया और आंचल दरक, 18-40 आयु वर्ग में अधुर लड्ढा, 40 आयु वर्ग में वैभव मोहता और विजय चौधरी, सीनियर वर्ग में कार्तिकेय बिहानी और राघव बिहानी तथा 40 आयु वर्ग महिला वर्ग में रश्मि लखोटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा, पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, नारायण बिरला, सहमंत्री और खेल समन्वयक घनश्याम मूंदडा, उपाध्यक्ष नंद किशोर कहालिया, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र काबरा, प्रमोद कुमार भण्डारी, केजी जाखेटिया सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।