कोटा मंडल को दो माह में टिकटों की बिक्री से 283.45 करोड़ रुपये की आय

0
6

कोटा। कोटा मण्डल को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दो माह अप्रैल एवं मई माह में कुल 283.45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

इस वित्तीय वर्ष के दो माह अप्रैल एवं मई में आय 53.17 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 93.33 करोड़ (जनरल टिकटों से 27.66 करोड़ एवं आरक्षित टिकटों से 65.67 करोड़), अन्य कोचिंग से रुपये 6.77 करोड़, माल परिवहन से रुपये 172.43 करोड़, विविध आय रुपये 10.92 करोड़ शामिल है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा कि रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के कुशल मार्गदर्शन, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।