खेलकूद व विभिन्न प्रतियोगिताओं से महेश नवमी महोत्सव का आगाज कल से

0
18

कोटा। Mahesh Navami Mahotsav: श्री माहेश्वरी समाज कोटा के तत्वावधान में 7 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आगाज रविवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम व माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से होगा।

इस अवसर 7 दिवसीय कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेशकृष्ण बिरला ने किया। 15 जून को महेश नवमी पर मुख्य अतिथि कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सांसद ओमकृष्ण बिरला शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे एवं माहेश्वरी समाज के लोगों को सम्मान समारोह में सम्बोधित करेंगे।

पोस्टर विमोचन में समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा, पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, सहमंत्री और खेल समन्वयक घनश्याम मूंदडा, उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र काबरा, जिला मंत्री ओम गट्ठानी एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया, श्री माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी, गिरिराज लखोटिया, रजनीश मोहता, राजेश जाजू, प्रीति राठी, सरिता मोहता, निधी लाहोटी, परिणिता लाहोटी, सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेशकृष्ण बिरला ने बताया कि समाज सदैव हर्षोउल्लास के साथ इस आयोजन को मनाता आया है। इस वर्ष भी हजारों माहेश्वरी बंधु महेश जयंती के लिए उत्साहित है। 7 दिवसीय कार्यक्रम में उत्साह से समाज आराध्य देव भगवान शिव की पूजा अर्चना व अभिषेक व मंगलगान में जुटेगें। कार्यक्रम की रूपरेखा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ के माध्यम से शारारिक विकास की ओर ध्यान केन्द्र किया गया है। महेश नवमी के सभी कार्यक्रम श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित किये जाएगे।

खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा व सहमंत्री और खेल समन्वयक घनश्याम मूंदडा ने बताया कि 9 जून रविवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीनाथपुरम स्थित स्टेडियम व माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों के लिए आयु वर्ग के आधार पर 7 ग्रुप बनाकर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूष वर्गों के लिए अगल-2 वर्ग बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इन्डोर -आउटडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन 9 जून से 12 जून तक किया जायेगा। बिट्ठल दास मूंदडा, विष्णु साबू व सीएम बिरला परिवार खेल प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक रहेंगे। 13 जून को महिला मंडल द्वारा मंदिर बनाओ, ज्वेलरी कांटेस्ट, मुखवास बनाओ, माॅम हम तुम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जीवन के रंग, संस्कार के संग
नंद किशोर काल्या एवं राजेन्द्र कुमार शारदा ने बताया कि 14 जून शुक्रवार को सायं 7.15 बजे एक जीवन के रंग, संस्कार के संग का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। जिसमें संस्कारो की सीख दी जाएगी। इस अवसर पर शैक्षणिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं की प्रतिभा को मंच पर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रायोजक आनंद राठी व माहेश्वरी रिसोर्ट परिवार रहेंगे।

201 शिवलिंग का महाअभिषेक
मुख्य समन्वयक राजेश जाजू ने बताया कि बताया कि 15 जून को समाज बंधु भगवान महेश का महाअभिषेक एवं शोभायात्रा का आयोजन होगा। सुबह 7.15 बजे यजमान द्वारा 201 शिवलिंग का विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजन व महाअभिषेक झालावाड़ रोड़ स्थित श्री माहेश्वरी भवन पर किया जाएगा। महेश पूजन व अभिषेक चारभुजा मंदिर सती चबूतरा, पाटनपोल पर सुबह 6.15 बजे किया जायेगा।

शोभायात्रा व महाप्रसादी का आयोजन
समन्वयक कृष्ण गोपाल जाखेटिया व प्रमोद कुमार भंडारी ने बताया कि शोभायात्रा का आयोजन महेश नवमी को सांय 5.15 बजे श्री माहेश्वरी समाज द्वारा ग्लोबल पब्लिक स्कूल इन्द्राविहार से से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम कोटा तक किया जाएगा। शोभायात्रा सभा के समापन के बाद सम्मान समारोह व महाप्रसादी का आयोजन होगा। शोभायात्रा में हाथी, घुड़सवार, वाहन व पैदल समाजबंधु शामिल होगें। शोभायात्रा में महेश भगवान की झांकी आर्कषण का केन्द्र रहेगी। शोभायात्रा में माहेश्वरी समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत एवं अल्पाहार करवाया जाएगा। शोभायात्रा मार्ग में 51 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।