कोटा। Two Train cancelled: रेल प्रशासन ने कार्य के चलते कोटा-उधमपुर एवं कोटा-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस का एक ट्रिप निरस्त किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया किजम्मूतवी स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के लिए जम्मूतवी यार्ड में 8 से 14 जनवरी तक ब्लाक के कारण कोटा से संचालित होने वाली दो जोड़ी गाड़ियाँ एक ट्रिप निरस्त रहेगी।
निरस्त होने वाली ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) एक्सप्रेस दिनांक 08 जनवरी को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 09 जनवरी को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 11 जनवरी को एवं वापसी में गाड़ी संख्या 19804 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 12 जनवरी को निरस्त रहेगी।