Trade Deficit: आयात अधिक होने से अप्रैल में व्यापार घाटा 19.1 अरब डॉलर रहा

0
19

नई दिल्ली। देश में निर्मित वस्तुओं का निर्यात अप्रैल 2024 में सालाना आधार पर मामूली रूप से बढ़कर 34.99 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले इसी महीने में यह 34.62 अरब डॉलर था। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 में आयात भी बढ़कर 54.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो अप्रैल, 2023 में 49.06 अरब डॉलर था।

अप्रैल में व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर 19.1 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने संवाददाताओं से कहा कि इन आंकड़ों से नये वित्त वर्ष की शुरुआत अच्छा होने के संकेत मिलते है और इसके आगे भी बने रहने की उम्मीद है। इस साल मार्च में निर्यात 41.68 अरब डॉलर रहा था, पिछले साल मार्च महीने में यह 41.96 अरब डॉलर था।