डीओसी की घरेलू एवं निर्यात मांग कमजोर रहने से सोयाबीन प्लांट डिलीवरी भाव में गिरावट

0
49

नई दिल्ली। विदेशों से भारी मात्रा में सोया तेल का आयात होने तथा सोया डीओसी की घरेलू एवं निर्यात मांग अपेक्षाकृत कमजोर रहने से 12-18 अप्रैल वाले सप्ताह के दौरान तीनों प्रमुख उत्पादक राज्यों- मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी मूल्य में 100-200 रुपए क्विंटल की नरमी दर्ज की गई।

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में सोयाबीन का भाव 4700/4850 रुपए प्रति क्विंटल, महाराष्ट्र में 4650/4750 रुपए प्रति क्विंटल तथा राजस्थान के कोटा में 75 रुपए घटकर 4775 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। अर्जेन्टीना में नई फसल की जोरदार कटाई-तैयारी होने तथा ब्राजील में कटाई अंतिम चरण में पहुंचने से सोयाबीन के दाम पर दबाव पड़ने लगा है।

सोया तेल (रिफाइंड): सोयाबीन के भाव में नरमी आने से सोया रिफाइंड तेल का दाम भी स्थिर या कुछ नरम पड़ गया। देवास में इसमें 5-7 रुपए तथा मंदसौर में 3 रुपए की नरमी रही लेकिन वहां एक प्लांट में भाव 13 रुपए बढ़कर 958 रुपए प्रति 10 किलो हो गया। महाराष्ट्र में भी आमतौर पर इसमें 5-10 रुपए की नरमी रही लेकिन कुछ प्लांटों में भाव 10-11 रुपए तक तेज हो गया कोटा में भाव 10 रुपए नरम पड़कर 990 रुपए प्रति 10 किलो तथा हल्दिया में 20 रुपए घटकर 93 रुपए प्रति 10 किलो पर आ गया। कुछ अन्य प्लांटों में भी सोया रिफाइंड तेल नरम रहा।

आवक : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन की आवक 12 अप्रैल को 2.80 लाख बोरी, 13 अप्रैल को 1.35 लाख बोरी, 16 अप्रैल को 1.70 लाख बोरी तथा 18 अप्रैल को 2.10 लाख बोरी दर्ज की गई जबकि प्रत्येक बोरी 100 किलो की होती है।