Investment: बिटकॉइन 2 साल बाद पहली बार 57,000 डॉलर के पार

0
41

मुंबई। Bitcoin Price: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने करीब 2 साल बाद पहली बार 57,000 डॉलर (करीब 47.25 लाख रुपए) के आंकड़े को पार किया है। इससे पहले डिजिटल करेंसी ने 2021 में 69,000 डॉलर के आंकड़े को पार किया था।

मंगलवार सुबह डिजिटल एसेट के शेयरों में तेजी देखने को मिली और यह बढ़कर 57,039 डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें कमी आई और 10:22 बजे यह 56,473 डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

इस साल 30% बढ़ा बिटकॉइन का प्राइस
मंगलवार को एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के जरिए निवेशकों की मांग के साथ-साथ माइक्रोस्ट्रेटजी इंक की खरीदारी के चलते यह तेजी देखी गई है। इस साल बिटकॉइन के प्राइस में 30% की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, एक साल में इसके शेयर में पिछले एक साल 137.19% की बढ़ोतरी हुई है।