मां दधिमती का प्राकट्य महोत्सव 16 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

0
110

कोटा। राजराजेश्वरी कुलदेवी दधिमती मातेश्वरी का प्राकट्य दिवस 16 फरवरी को कोटडी स्थित श्री महर्षि दधीचि छात्रावास समिति के मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

मंत्री निमेश पुरोहित ने बताया कि अध्यक्ष रविन्द्र जोशी, की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 16 फरवरी को मां दधिमती का प्राकट्य महोत्सव उत्साह पूर्वकमनाने का निर्णय किया गया। अध्यक्ष जोशी ने समितियां बनाकर सभी के कार्यों का विभाजन किया। बैठक में नागेश दाधीच, अनिल दाधीच सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मंत्री निमेश पुरोहित ने बताया कि प्राकट्य महोत्सव सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। सर्वप्रथम विधि विधान से मां दधिमती का अभिषेक किया जाएगा। इसके उपरान्त हवन, सामूहिक मंगल पाठ के उपरान्त अंत में, दोपहर 1:30 बजे, भोग एवं महाआरती के साक्षी दाधीच समाज के लोग बनेंगे।