जवाहर नगर डिस्ट्रिक सेंटर क्षेत्र के रखरखाव एवं समस्याओं के निराकरण के लिए समितियां गठित

0
89

कोटा। कोटा डिस्ट्रिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जवाहर नगर क्षेत्र में संपन्न हुई। एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कोटा डिस्ट्रिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की।

बैठक में गेट कीपर ट्रेनिंग, हॉस्टलों में हैगिंग डिवाइस की अनिवार्यता, फूड सेफ्टी निरीक्षण व प्रमाण पत्र, जवाहर नगर क्षेत्र मे माँस मदिरा की दुकानों, अतिक्रमण एवं आगामी सत्र के बारे में गहनता से चिंतन हुआ।

अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इस क्षेत्र के समुचित विकास के लिए गंदगी, अतिक्रमण एवं आपराधिक तत्वों के जमावडे पर रोक लगाई जाएगी। नए सत्र को देखते हुए यहां पर दलालों का जमावड़ा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोटा में हो रही आत्महत्या को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें। अपने हॉस्टल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों से स्वयं भी समय-समय पर संवाद करें और विद्यार्थियों को आ रही परेशानियों का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करें। किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनको रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।

महासचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा किसी भी विवाद का समाधान करने के लिए समझौता समितियों का गठन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को हॉस्टल में आने वाली समस्याओं के निराकरण संस्था के स्तर पर ही निपटाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्था ने जवाहरनगर डिस्ट्रिक्ट सेन्टर में हॉस्टलों की गतिविधियों एवं छात्रों की समस्याओं व उनसे समन्वयक बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारीयों को मनोनीत किया गया है। जो 25 से 30 हॉस्टलो के समूहों पर पूरी निगरानी रखेंगे।

हॉस्टल संचालक को कोचिंग विद्यार्थियों की समस्याओं का निदान करने में अपना मार्ग दर्शन देंगे। संस्था के उपाध्यक्ष बीएस आनंद, सदस्य नीरज वर्मा, सुरेंद्र कलवार कमल कुमार सिंघल, श्रीनाथ राठौर, सत्यनारायण विजय, ओमप्रकाश खंडेलवाल, एवं संजय विजय को समिति में रखा गया है जो होने वाली हर मासिक बैठक में उन सभी जानकारी का ब्योरा संस्था को देंगी।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित एवं आत्महत्याओं की रोकथाम के लिए प्रशासन व सरकार द्वारा बनाई गयी गाइडलाइन की पालना सभी हॉस्टल संचालक को से कराए जाने के लिए उनको पाबंद किया जाएगा। भी हॉस्टलों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रशासन एवं कोचिंग संस्थान द्वारा जारी गेट कीपर ट्रेनिंग एवं अन्य मार्गदर्शन के लिए सभी हॉस्टल संचालको को निर्देश दिए गए हैं।

अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में कोचिंग संस्थान होस्टल व्यवसायों के लिए यह चुनौती पूर्ण समय है। ऐसे समय में सभी हॉस्टल व्यवसाई कोचिंग संस्थानऔर प्रशासन के साथ आमजन भी मिलकर कोटा के कोचिंग माहौल को बेहतरीन बनाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं। निबैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिराज मीणा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल सदस्य डॉ. अमित गौतम, दीपक सिंघल एवं टीसी गर्ग भी अपने विचार रखें।