कोटा। कोटा मंडल के क्षेत्राधिकार में फैली हुई रेलवे लाईन, पूरी तरह विद्युतीकृत है। विद्युतीकृत रेलवे लाइनों के ऊपर 25 हजार वोल्ट के ओवर हेड तार लगे हुए हैं। यह देखा गया है कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में पतंगें उड़ाई जाती हैं।
पतंग उड़ाने के लिए मेटेलिक धागे का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण 25 हजार वोल्ट के तारों के आस-पास पतंग उड़ाना जान लेवा साबित हो सकता है। रेल प्रशासन ने आम लोगों से रेलवे लाइनों से पर्याप्त दूर रहकर पतंग उड़ाने क अपील की है।