Soybean Price: प्लांटों की कमजोर मांग से सोयाबीन के भाव में गिरावट

0
72

नई दिल्ली। Soybean Pricel: सोयाबीन के दाम में नरमी का सिलसिला जारी है क्योंकि क्रशिंग- प्रोसेसिंग इकाइयों में इसकी खरीद के प्रति ज्यादा उत्साह नहीं देखा जा रहा है। हालांकि 29 दिसम्बर 2023 से 4 जनवरी 2024 के सप्ताह में सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी भाव राजस्थान में कोटा की दो इकाइयों में 50-50 रुपए सुधरकर 4800 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंचा मगर एक अन्य इकाई में 5050 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा।

मध्य प्रदेश: सबसे प्रमुख उत्पादक राज्य- मध्य प्रदेश आलोच्य सप्ताह के दौरान सोयाबीन के दाम में 25 से 75 रुपए तक की गिरावट देखी गई जबकि कुछ इकाइयों में भाव मजबूत ही रहा। राज्य में सोयाबीन का उच्चतम भाव 4950 रुपए प्रति क्विंटल तथा न्यूनतम मूल्य 4700 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जबकि अधिकांश कारोबार 4750-4850 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य स्तर पर हुआ।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी मूल्य में 130 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट दर्ज की गई। वहां सोयाबीन का भाव ऊंचे में 4910 रुपए प्रति क्विंटल तथा नीचे में 4750 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। अधिकांश कारोबार 4800 से4900 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हुआ।

सोया तेल (रिफाइंड): सोयाबीन का भाव नरम रहने से सोया रिफाइंड तेल के दाम में भी गिरावट देखी गई। मध्य प्रदेश में तो इसका भाव स्थिर या कुछ तेज देखा गया मगर महाराष्ट्र में 20-22 रुपए तक नीचे लुढ़क गया। नांदेड में सोया रिफाइंड का दाम 22 रुपए घटकर 858 रुपए प्रति 10 किलो रह गया। इसी तरह धुलिया में यह 20 रुपए नरम रहा। कोटा में 10 रुपए गिरकर 880 रुपए तथा हल्दिया में 5 रुपए फिसलकर 893 रुपए प्रति 10 किलो रह गया।

आवक: प्रमुख उत्पादक राज्यों की महत्वपूर्ण मंडियों में सोयाबीन की आवक 29 दिसम्बर को 3.10 लाख बोरी, 30 दिसम्बर को 2.60 लाख बोरी, 2 जनवरी को 2.70 लाख बोरी, 3 जनवरी को भी 2.70 लाख बोरी तथा 4 जनवरी 2024 को 2.75 लाख बोरी दर्ज की गई। ध्यान देने की बात है कि मंडियों में आने वाली सोयाबीन की प्रत्येक बोरी 100 किलो या 1 क्विंटल की होती है।