देश में सेवा क्षेत्र का पीएमआई तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

0
45

नई दिल्ली। PMI:अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों और सकारात्मक मांग के रुख के बीच देश में सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर दिसंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नवंबर में 56.9 से बढ़कर दिसंबर में 59 हो गया, जो उत्पादन में तेज वृद्धि को दर्शाता है जो सितंबर के बाद से सबसे मजबूत रहा।

परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर का सूचकांक विस्तार को दर्शाता है जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन को दर्शाता है। यह सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की करीब 400 कंपनियों के पैनल को भेजी गई प्रश्नावली के जवाब से तैयार किया गया है।

एचएसबीसी के चीफ इंडिया इकनॉमिस्ट प्रांजल भंडारी ने कहा, “भारत के सर्विस सेक्टर ने कारोबारी गतिविधियों में तेजी के साथ साल का अंत शानदार तरीके से किया।” कुल नए कारोबार में वृद्धि को अंतरराष्ट्रीय बिक्री में निरंतर वृद्धि से समर्थन मिला। सेवा प्रदाताओं ने दिसंबर के दौरान ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोप, मध्य पूर्व और दक्षिण अमेरिका में स्थित ग्राहकों से उच्च मांग देखी।