कोटा। नंदादेवी सुपरफास्ट के निरस्त फेरों को 8 जनवरी से बहाल किया जा रहा है। रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब यह गाड़ी नियमित रूप से चलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल-मथुरा खण्ड पर यार्ड रिमाडलिंग को पूरा करने के उद्देश्य से मथुरा स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग/ नॉन इंटरलॉकिंग/पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 27 नवम्बर 2023 से 21 मार्च 2024 तक किया जा रहा है।
इस कारण कोटा से देहरादून के मध्य प्रतिदिन चलने वाली नंदा देवी सुपरफास्ट ट्रेन को पूर्व में जारी अधिसूचना के तहत निर्धारित तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया था, जिसे यात्रियों की सुविधा के लिए बहाल कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 12401/12402 कोटा-देहरादून-कोटा नंदा देवी सुपरफास्ट, कोटा से 9 जनवरी से 5 फरवरी तक तथा देहरादून से 8 जनवरी से 4 फरवरी तक निरस्त किए गए फेरे बहाल होंगे यानी गाड़ी नियमित रूप से जाएगी।