मथुरा खण्ड पर कार्य के चलते चार जोड़ी ट्रेनों के परिवर्तित मार्ग में बदलाव

0
70

कोटा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल-मथुरा खण्ड पर यार्ड रिमाडलिंग के तहत मथुरा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कोटा होकर जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनों के उक्त तिथी में पूर्व प्रस्तावित परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी में संशोधन करते हुए सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनाल-रेवाड़ी किया गया है:-

परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाने वाली गाड़ियां

  1. गाड़ी संख्या 12217/12218 कोच्चीवली-चंडीगढ़-कोच्चीवली एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन कोच्चीवली से 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 जनवरी तथा 03 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं चंडीगढ़ से 27 दिसम्बर, 03, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी तथा 02 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।
  2. गाड़ी संख्या 12903/12904 मुम्बई सेन्ट्रल-अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 25 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।
  3. गाड़ी संख्या 12907/12908 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनल से 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी तथा 4 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं हजरत निजामुद्दीन से 11, 15, 18, 22, 25, 29 जनवरी तथा 01, 05 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।
  4. गाड़ी संख्या 12909/12910 बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, अपने प्रारम्भिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनल से 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी तथा 01, 03 फरवरी को प्रस्थान होने वाली गाड़ी एवं हजरत निजामुद्दीन से 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 जनवरी तथा 02, 04 फरवरी कोप्रस्थान होने वाली गाड़ी अपने वर्तमान मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में सवाई माधोपुर-जयपुर-रींगस-नरनॉल-रेवाड़ी होकर जाएगी।

कासगंज-भरतपुर सवारी गाड़ी मथुरा कैंट से भरतपुर के बीच चलेगी
पूर्व में जारी अधिसूचना में पूर्ण निरस्त गाड़ी संख्या 05423/05424 काशगंज-भरतपुर-काशगंज को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है अर्थात यह गाड़ी निर्धारित तिथियों में मथुरा कैंट-भरतपुर के बीच चलेगी। यह गाड़ी 22 जनवरी से 5 फरवरी तक कासगंज के बजाय मथुरा कैंट से चलेगी एवं 23 जनवरी से 5 फरवरी तक भरतपुर से मथुरा कैंट तक जाएगी तथा गाड़ी संख्या 05424 भरतपुर-कासगंज 6 फरवरी को रैक के अभाव में निरस्त रहेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए कि ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके यात्रा करें।