कोटा नागरिक सहकारी बैंक की बैठक में 18 करोड़ के ऋण मंजूर: राजेश कृष्ण बिरला

0
126

424 नए सदस्य जुड़े, जमाओं व ऋणों में हुई वृद्धि

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल व बोम की बैठक गुरूवार को रावतभाटा रोड स्थित प्रधान कार्यालय में अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रबंध संचालक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में नई शाखाओं के भवन परिवर्तन, जमा एवं एडवांस की समीक्षा, बिजनेस मॉडल व ऋण पर चर्चा, ऑडिट कमेटी की कार्रवाई की पुष्टि, ऋण वितरण पर चर्चा की गई। बोर्ड बैठक में नए 424 व्यक्तियों को सदस्यता देने की स्वीकृति दी गई।

आरबीआई के नियमों की पालना
राजेश कृष्ण बिरला ने इस अवसर पर कहा कि बैंक में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बैंक संकल्पित है। बैंक आरबीआई के दिशा-निर्देशो की अक्षरत पालन करता है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में जमाओ में वृद्धि दर्ज की गई है। अक्टूबर माह में जमाएं 896.25 करोड़ रुपये व ऋण 509.32 करोड़ रुपये थे, जो नवम्बर माह में बढ़कर जमाएं 902.30 करोड़ रुपये तथा ऋण 518.71 करोड़ रुपये हो गए । ऋण समिति की बैठक में 233 सदस्यों को 18.17 करोड रुपये के ऋण स्वीकृत भी किए गए।

इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर बैंक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा संचालक सुरेश चन्द्र काबरा, महेंद्र कुमार शर्मा,नंदलाल प्रजापति,राकेश जैन, ओम प्रकाश मेहरा, महावीर सुवालका, शैलेन्द्र ऋषि, पद्मिनी हाड़ा, अशोक कुमार मीणा, तनीशा बादल, सहवरित संचालक प्रेम भाटिया, अरूण भार्गव, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में अध्यक्ष ओम माहेश्वरी, सुरेन्द्र गोयल विचित्र, महेश चंद अजमेरा, नितिन विजय, भक्ति निगम, आरके जैन उपस्थित रहे।