मुंबई। शेयर बाजार के बुधवार को नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर जाने के बाद 931 अंकों का गोता लगाने से निवेशकों को 8.91 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से गिरावट आई।
आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 931 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 347 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे बाजार में हाहाकार मच गया। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 3.3 प्रतिशत और 3.5 प्रतिशत की भारी गिरावट आई। यह अक्टूबर 2023 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 930.88 अंक यानी 1.30 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 70,506.31 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 70,302.60 और 71,913.07 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 346.70 अंक यानी 1.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,106.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,087.35 और 21,593.00 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर और निफ्टी के 50 में से 46 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स (6.4 प्रतिशत नीचे), अदाणी एंटरप्राइजेज, यूपीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एमएंडएम, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स के नेतृत्व में बाजार नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एसबीआई, ग्रासिम, अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को, टेक एम, एलएंडटी, और बजाज फाइनेंस में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई।