कोटा। रेल प्रशासन द्वारा कोटा होकर जाने वाली गाड़ी पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कामटी स्टेशन पर 2 मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया गया है।
गाड़ी संख्या 20813, पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस जो 20 दिसम्बर को पुरी से प्रस्थान करेगी। वह कामटी स्टेशन पर 10.05 बजे आएगी एवं 10.07 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20814, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 23 दिसंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। वह कामटी स्टेशन पर 15.02 बजे आएगी व 15.04 बजे प्रस्थान करेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस ट्रेन के ठहराव की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके यात्रा करें।