Special train: वाया कोटा, सुबेदारगंज से वलसाड़ वन वे स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
44

कोटा। Subedarganj-Valsad special train: अतिरिक्त यात्री भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से 2 नवम्बर से कोटा होकर सुबेदारगंज से वलसाड़ वन वे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04123 सुबेदारगंज-वलसाड़ वन वे स्पेशल गुरूवार 2 नवम्बर को सुबह 05:25 बजे प्रस्थान कर बयाना दोपहर 15:50 बजे आगमन, गंगापुर सिटी दोपहर 16:45 बजे आगमन, सवाई माधोपुर शाम 17:33 बजे आगमन एवं कोटा शाम 19:00 बजे आगमन कर अगले दिन सुबह 07:30 बजे वलसाड़ को पहुंचेगी।

कोच कम्पोजीशन: इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर 07 कोच, वातानुकूलित टू टियर 01 कोच, स्लीपर 08 कोच, सामान्य श्रेणी 04 कोच तथा 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे।

गाड़ी के हाल्ट : यह गाड़ी रास्ते में फतेहपुर, गोविन्दपुरी, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, रुपबस, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा , रतलाम, वड़ोदरा एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी।