नई दिल्ली। अमजेन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है। अगर आप भारी डिस्काउंट के साथ एक दमदार फोन लेना चाहते हैं, तो इस सेल में आपके लिए एक जबर्दस्त ऑफर है। यह धांसू डील OnePlus Nord 3 5G फोन पर दी जा रही है।
डील में 16जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 43,872 रुपये के MRP से काफी कम हो गई है। अब आप इस फोन को 37,998 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 33,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज में पुराने फोन के बदले फुल अमाउंट मिलने पर यह फोन 37998 – 33050 यानी 4948 रुपये में आपका हो सकता है।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है। इसके अलावा बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 2250 रुपये तक और कम कर सकते हैं। आप इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स: वनप्लस के इस फोन में आपको 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक का UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट ऑफर किया जा रहा है।
कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नॉर्ड 3 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। खास बात है कि फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है।
बैटरी: फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह 80 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कलर ऑप्शन: फोन दो कलर ऑप्शन मिस्टी ग्रीन और टेंपेस्ट ग्रे में आता है।