इजरायल-हमास युद्ध से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 275 अंक फिसला

0
79

मुंबई। #stock Market Opened: इस्राइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध के हालात पैदा होने से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 140 अंक टूटकर 19500 के करीब पहुंच गया।

शेयर बाजार की प्री-आपेनिंग में इजरायल-हमास युद्ध का बम ऐसे फूटा कि सेंसेक्स में 700 से अधिक अंकों की गिरावट आ गई। सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत भी बड़ी गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स एक समय 65434 के स्तर पर आ गया था, लेकिन टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक ने मोर्चा संभाला और नुकसान कुछ कम किया।

सेंसेक्स अब 275 अंक नीचे 65720 के स्तर पर है। दूसरी ओर निफ्टी भी दिन के निचले स्तर 19480 से उबर कर केवल 79 अंक नीचे 19573 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 507 अंकों का गोता लगाकर 65487 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 156 अंक लुढ़क कर 19496 पर कांप रहा था।

निफ्टी टॉप लूजर एवं गेनर
अडानी पोर्ट, बीपीसीएल, टाटा स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज, स्टेट बैंक जैसे स्टॉक्स 1.89 फसद से 2.79 फीसद गिरकर निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में आ गए। जबकि, इस गिरावट भरे बाजार में भी एचसीएल टेक, ओएनजीसी, टीसीएस, इन्फोसिस और दिविस लैब निफ्टी टॉप गेनर थे।

हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को घरेलू बाजार में बढ़िया खरीदारी दिखी थी और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक मजबूत होकर 65,995 के स्तर पर बंद हुआ था।