ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब सोसायटी को राज्य सरकार ने आवंटित किया भूखंड

0
79

आरकेपुरम में मिला रियायती दर पर 600 वर्ग मीटर का भूखंड

कोटा। Plot allotted to Greater Kota Press Club: ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को 80 फीट रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रेटर प्रेस क्लब कोटा को व्याख्यान कार्य के लिए न्यास की आवासीय योजना आरकेपुरम बी ओ सी एफ बी में से क्षेत्रफल 600 वर्ग मीटर भूमि का संस्था के रजिस्ट्रेशन के लिए वांछनीय समय सीमा में छूट देते हुए वर्तमान आरक्षित दर प्लस 15% दर की 30% दर पर भूखंड आवंटित किया गया है जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

कोटा ग्रेटर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर ने बताया कि लंबे समय से राज्य सरकार से रियायती दर पर सोयायटी कार्य संचालित करने के लिए भूखंड की मांग की जा रही थी जिसका ज्ञापन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को दिया गया। यूडीएच मंत्री धारीवाल ने पत्रकारों के हितार्थ राज्य सरकार से भूखंड का आश्वासन दिया और उसी के तहत उन्होंने रियायती दर पर ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब सोसायटी को भूखंड आवंटित किया गया है।

महासचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि कोटा के पत्रकारों के लिए राज्य सरकार द्वारा चन्द्रेसल में भूखंड की जो योजना निकाली गई है उसके लिए भी पूरी कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।

इसके साथ ही इस योजना में भूखंड की कीमत का 30 प्रतिशत किए जाने को लेकर भी ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब सोसायटी द्वारा यूडीएच मंत्री को मेल कर निवेदन किया गया था, उसके बाद भूखंड 30 प्रतिशत पर दिए जाने के आदेश जारी किए गए।

उन्होंने कहा कि यूआईटी द्वारा इसका आवंटन पत्र जारी कर दिया गया है। बैठक में इस दौरान उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, संयुक्त सचिव चंद्र प्रकाश शर्मा चंदू, संरक्षक कय्यूम अली प्रद्युम्न शर्मा, सुबोध जैन, कार्यालय सचिव हंसपाल यादव, कार्यकारिणी सदस्य लेखराज शर्मा, दिनेश कश्यप, मनीष गौतम उपस्थित रहे।