कोटा। Inauguration of roads in Kota-Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को कोटा और बूंदी में 232.84 करोड़ रुपए की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे नई दिल्ली से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़कर आमजन को यह सौगात देंगे।
स्पीकर बिरला के प्रयासों से कोटा में केंद्रीय सड़क निधि के तहत 25 करोड़ रूपए की लागत से रामगंजमंडी क्षेत्र में चेचल-अलोद सड़क का निर्माण हुआ है। करीब 10.30 किमी लम्बी इस सड़क का सुदृढ़ीकरण करते हुए इसका चौ़ड़ा भी किया गया है। इसके अलावा संविधान की धारा 275 (1) के तहत स्वीकृत 71 लाख की लागत से ग्राम गुमानपुरा से बड़ोदियांकलां तक की सड़क भी बनी है।
इसके अलावा स्पीकर बिरला की कोशिशें से रामगंज मंडी क्षेत्र में 23.98 करोड रुपए की लागत से सुकेत से रामगंज मंडी की ओर करीब 6.6 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के कार्यादेश हुए है। इसी तरह केशोरायपाटन क्षेत्र में स्टेट हाइवे संख्या 37-ए पर भैरूपुरा ओझा से रोटेदा सड़क तक 46.50 किमी लम्बी इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य के भी कार्यादेश जारी हुए हैं।
केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में ही बांसी-इंदरगढ़ सड़क तथा अरनेठा से गेंडोली तक 19.90 किमी लंबी सड़क भी 42.87 करोड़ की लागत से बनाने के कार्यादेश हुए हैं। स्पीकर बिरला इन सभी सड़कों का सोमवार सुबह 9 बजे वर्चुअली शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।