नई दिल्ली। Delhi Srafa Bazar: सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है वहीं चांदी की कीमतों में आज तेजी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 150 रुपये घटकर 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
वहीं पिछले कारोबार में सोना 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में सोना गिरावट के साथ 1,820 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। आज चांदी की कीमत 300 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। चांदी 300 रुपए चढ़कर 71,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी तेजी के साथ 21.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।
सोना वायदा
आज वायदा कारोबार में सोने की कीमत 10 रुपये गिरकर 56,711 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 10 रुपये या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,711 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 16,193 लॉट का कारोबार हुआ।
चांदी वायदा
आज वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 329 रुपये बढ़कर 67,214 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 329 रुपये या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 29,667 लॉट में 67,214 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।