ग्वार गम की कीमतें और अधिक घटने की गुंजाइश नहीं

0
90

जोधपुर। आने वाले समय में ग्वार गम की कीमतें और अधिक घटने की गुंजाइश नहीं लग रही है। औद्योगिक मांग निकलते ही बाजार पुनः बढ़ने लगेगा। औद्योगिक मांग में कमी से एक पखवाड़े के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 1000 रुपए घटकर 11400/11500 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।

उक्त अवधि के दौरान ग्वार के भाव 300 रुपए घटकर 5650/5700 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। हालांकि उक्त अवधि के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीमित बिकवाली से कच्चे तेल की कीमतें 5 डालर बढ़कर 91 डालर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि दूसरी ओर नये ग्वार की आवक शुरू होने तथा सटोरियों की लिवाली घटने से एनसीडीएक्स ग्वार गम अक्टूबर डिलीवरी में मंदे का रुख रहा।

ग्वार का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पंजाब में होता है इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी उत्पादन होता है। कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक राजस्थान में होता है। चालू सीजन के दौरान राजस्थान में ग्वार की बिजाई का रकबा घटने की खबर है।

बिजाई का रकबा घटने एवं वर्षा की कमी के कारण ग्वार का उत्पादन चालू सीजन के दौरान 55 / 60 लाख बोरी के लगभग होने की उम्मीद है। जबकि गत वर्ष इसका उत्पादन 80/85 लाख बोरी के लगभग हुआ था। हनुमानगढ़- गंगानगर मेड़ता सिटी तथा हरियाणा के मंडियों में ग्वार की आवक 48 /50 हजार बोरी के लगभग दैनिक होने लगी है।

मंडियों में इसके भाव 5000 / 5200 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। ग्वार की क्वालिटी हल्की आ रही है। एपीडा के अनुसार अप्रैल से जूलाई 2023-24 के दौरान ग्वार गम का निर्यात 138000 टन के लगभग हुआ। जबकि गत वर्ष समान अवधि 2022-23 के दौरान इसका निर्यात 156000 टन हुआ था।