कोचिंग छात्रों के लिए फ्री डेंगू जांच व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज लैंडमार्क सिटी में

0
82

कोटा। चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला एवं सचिव अशोक लड्ढा ने बताया कि शहर में फैल रही डेंगू जैसी महामारी पर नियंत्रण करने के लिए 24 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक भगवतम कुंज D 96 लैंडमार्क सिटी कुन्हाडी मे एक विशाल निशुल्क डेंगू जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन मेन काइन्ड हॉस्पिटल मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर के शुभारम्भ के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर भगवत सिंह हिंगड एवं विशिष्ट अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी होंगे। अध्यक्षता दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द राम मित्तल करेंगे।

चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला एवं सचिव अशोक लड्ढा व संयोजक विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि लैंडमार्क स्थित सभी हॉस्टल इस पुनीत सेवा कार्य में अपनी भागीदारी निभायेंगे। सभी हॉस्टल संचालक एवं छात्र -छात्राएं डेंगू की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहें वह शिविर मे आकर करा सकते हैं।