70 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध 69 सदस्यों का होगा सम्मान
कोटा। हितकारी विद्यालय सहकारी शिक्षा समिति की आमसभा 24 सितम्बर को माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड पर दोपहर 12.15 बजे होगी। आम सभा में वरिष्ठजन सम्मान समारोह एवं 25 प्रतिशत लाभांश एवं प्रोत्साहन राशि की घोषणा की जाएगी।
संस्था की अध्यक्ष सूरज बिरला ने बताया कि आम सभा में 70 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध 69 सदस्यों को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला होंगे। समारोह की अध्यक्षता कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला करेंगे।
संस्था के अधिशाषी निदेशक राजेश बिरला ने बताया कि संस्था की कार्यशील पूंजी 67 करोड़ है। वार्षिक टर्नओवर 795 करोड़ कुल ऋण 41.63 करोड व विभिन्न बैंकों में 150.51 करोड की राशि विनियोजित कर रखी है। आगामी वर्ष में 10 करोड़ का अतिरिक्त ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं। संस्था ने वर्ष 2022-2023 में 28.19 करोड़ का ऋण वितरण किया है।
संस्था द्वारा संचालित हितकारी सहकारी महिला शिक्षा महाविद्यालय गढ़ पैलेस से निजी भवन कैथून रोड धाकड़खेड़ी में चल रहा है। महाविद्यालय में वर्तमान में 677 छात्राएं बीएससी एवं बीएड में अध्ययनरत है।
समिति के मंत्री चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि आमसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए मीटिंग भी की गई है। इसमें कोषाध्यक्ष दयाकृष्ण बिरला, उषा न्याति, राहुल बिरला, मंजू बिरला, संजय बिरला, रचना दंडोतिया, गोकुलदास मोहता, महाप्रबंधक संदीप सक्सेना शाखा प्रबंधक हेमेन्द्र जैन उपस्थित रहे।