केवट समुदाय की 29 को जयपुर में महापडाव की तैयारियों को लेकर बैठक

0
44

जयपुर/कोटा। राजस्थान कहार, कीर, केवट, भोई, मेहरा, कश्यप, धीवर, निषाद समाज आरक्षण संघर्ष समिति के जयपुर में 29 सितंबर को प्रस्तावित महापड़ाव तैयारियों को लेकर प्रदेश में बैठकें आयोजित की जा रही है।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार ने बताया कि राजस्थान मे हमारे समाज की 30 लाख की जनसंख्या है और 25 लाख मतदाता है। हमारा समाज 120 सीटों को प्रभावित करता है। 20 विधानसभा सीटें ऐसी है, जिनमें केवट समुदाय के 30-40 हजार मतदाता निवास करते है। हमारे समाज के उत्थान व विकास के लिये समिति के नेतृत्व मे विगत 13 वर्षों से केवट कल्याण बोर्ड का गठन करवाने की मांग सहित 12 मांगों को लेकर संघर्षरत है।

दोनो पार्टियों द्वारा हमारे समाज की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। इससे हमारे समाज मे आक्रोश व्याप्त है। विगत विधानसभा चुनावों के दौरान आम सभा मे केबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने हमारे समाज को आश्वासन दिया था कि सत्ता मे आने पर केवट कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा। परन्तु कांग्रेस सरकार का पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा होने को है फिर भी  समाज के लिये अभी तक बोर्ड का गठन नही किया गया।

इससे हमारा समाज आक्रोशित हो कर जयपुर मे 29 सितम्बर को महापंचायत, महापडाव, राजसुय यज्ञ आयोजित करने की तैय्यारी  कर रहा है। महापडाव की तैयारियों को लेकर प्रदेशभर मे जिलेवार बैठकें की जा रही है। महापडाव मे प्रदेश से हजारों की संख्या मे समाज बन्धु सम्मिलित होंगे।

जयपुर के रामगढ मोड मेहरा कॉलोनी मे बैठक आयोजित की गई, जिसमे समाज बन्धुओं ने एकराय होकर बडी संख्या में महापंचायत में सम्मिलित होने का निर्णय लिया। इस दौरान बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार, जयपुर संभागीय अध्यक्ष मनमोहन मेहरा, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश केवट, टोंक जिला महासचिव ओम प्रकाश केवट, बूँदी जिला महासचिव गोविंद कहार आदि कार्यकर्ताओं सहित समाज बन्धु मौजूद रहे।

राष्ट्रीय हिंदू परिषद का सम्मेलन कल
कोटा। राष्ट्रीय हिंदू परिषद के तत्वावधान में रविवार को हिंदू धर्म सम्मेलनकुन्हाडी नांता नाका चुंगी में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। परिषद की महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वरी नामा ने बताया कि इसी सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी नारायण स्वामी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुभाष राव, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, संयोजक भावना सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रोहित नायक सिंह आदि पदाधिकारी भाग लेंगे। इसी के साथ क्षेत्र के कार्यकर्ता और विभिन्न स्थानों से आए परिषद के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।