जयपुर। राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने वाणिज्यिक कर विभाग के दो अधिकारियों को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारियों ने एक फर्म को रिटर्न दाखिल न करने के कारण डिफॉल्टर घोषित होने से बचाने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने शुक्रवार को राजस्थान के चुरू में वाणिज्यिक कर विभाग के दो अधिकारियों को कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (एसीटीओ) महेश कुमार और जूनियर वाणिज्यिक कर अधिकारी (जेसीटीओ) नरेंद्र सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरदा ने कहा कि शिकायतकर्ता और उनके अकाउंटेंट (सीए) को कथित तौर पर 2 लाख रुपये की रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा था। दोनों अधिकारी उनकी फर्म को रिटर्न दाखिल न करने के कारण ‘डिफॉल्टर’ घोषित होने से बचाने के एवज में घूस मांग रहे थे।
महानिदेशक ने बताया कि एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और कार्रवाई के दौरान एसीटीओ कुमार ने अपने कार्यालय में एक लाख रुपये स्वीकार किए और इसे जेसीटीओ सिंह को सौंप दिया। उन्होंने पैसे अपनी जेब में रख लिए। रिश्वत की रकम लेते ही दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मेहरदा ने बताया कि रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।