छप्पनभोग में श्रीमद्भागवत कथा आज से, पुष्टिमार्गीय रीति से होगा वचनामृत

0
68

श्रीठाकुर जी की आज्ञा लेकर मथुराधीश मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश टेंपल बोर्ड की ओर से शनिवार से छप्पनभोग परिसर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। प्रबंधक चेतन सेठ तथा मोनू व्यास ने बताया कि प्रथम पीठ युवराज गोस्वामी मिलन कुमार बावा के सान्निध्य में कथाव्यास तुलसीदास शास्त्री श्रीमद्गोकुल के द्वारा प्रतिदिन 3 से 6.30 बजे तक कथा सरिता बहाई जाएगी।

इसके तहत शनिवार को दोपहर 2 बजे श्री मथुराधीश प्रभु के मंदिर में श्री ठाकुर जी और प्रथम पीठ युवराज मिलन बावा की आज्ञा लेकर पाटनपोल से श्रीमदभागवत की शोभायात्रा प्रारंभ होगी। इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। वैष्णव भक्त हरिनाम संकीर्तन करते हुए वाद्य यंत्रों और सुमंगल बैंड की धुन पर नृत्य करते हुए चलेंगे। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए छप्पनभोग स्थित कथास्थल पर समाप्त होगी। जहां श्रीमद्भागवत का ग्रंथ स्वरूप विराजमान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण कथा पुष्टिमार्गीय रीति से आयोजित होगी। जिसमें सुबोधिनी भागवतार्थ प्रकरण आदि अनेक ग्रंथ के अनुसार कथा और वचनामृत होगा। इस दौरान अष्टसखा द्वारा रचित कीर्तन होंगे।कथाव्यास तुलसीदास शास्त्री श्रीमद्गोकुल ने बताया कि शनिवार को अपराह्न 3 बजे कथा का आरंभ भागवत पूजन, आचार्य पूजन के बाद कथा महात्म्य के वर्णन से होगा। इस दौरान भागवत कथा महत्व, परीक्षित जन्म, कुंती स्तुति तथा श्रीसुकदेव आगमन की कथा का वर्णन किया जाएगा। वहीं द्वितीय स्कंध में शुकदेव जी की कथा आरंभ करने का वर्णन होगा।