राजीव गांधी नगर में गणपति वंदन कर कोचिंग छात्रों ने मांगी सफलता

0
59

कोटा। न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को राजीव गांधी नगर में गणपति उत्सव पर संध्या आरती कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।

इस अवसर पर हजारों की तादाद में कोचिंग विद्यार्थियों एवं हॉस्टल संचालको ने गणेश जी की पूजा अर्चना कर आरती की। कोचिंग छात्रों ने संध्या आरती में गणपति वंदन कर सफलता मांगी। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने इस मौके पर कहा कि गणपति आप सभी बच्चों की मनोकामना को पूरा करेंगे। इस तरह के आध्यात्मिक आयोजन से कोचिंग विद्यार्थियों एवं आमजन में आध्यात्मिक भावना आने से उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है।

आरती के पश्चात सभी को न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से नुकती का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष को देखते हुए ऐसे आयोजनों में कोचिंग विद्यार्थियों के शामिल होने से आध्यात्मिकता द्वारा उनका आत्म बल बढ़ेगा ।

न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोधा एवं सचिव राजीव भैया ने बताया कि यहां पर रोजाना गणपति विसर्जन तक नित्य संध्या आरती, भजन संध्या कीर्तन एवं प्रसाद वितरण चलता रहेगा। इस अवसर पर संस्था के भगवान माहेश्वरी राकू भैय्या सहित कई हॉस्टल संचालक शामिल थे।