कर्मयोगी सेवा संस्थान ने रिवर फ्रंट के उद्घाटन से पूर्व 12 घंटे किया अनवरत बैंड वादन

0
114

कोटा। चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन से पूर्व सोमवार को दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक नयापुरा विवेकानंद सर्किल पर 12 भांगड़ा ढोल वादकों द्वारा अनवरत बैंड वादन किया गया। कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी तथा अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने बताया कि कोटा के इतिहास में पहली बार कोटा में संपूर्ण राजस्थान सरकार, विभिन्न देशों के राजदूतों का आगमन 12 तारीख को होने जा रहा है।

इस दौरान पूर्व संध्या पर कर्मयोगी सेवा संस्थान एवं नयापुरा चौराहा व्यापार संघ द्वारा नयापुरा स्थित विवेकानंद सर्किल पर नई दिल्ली इंडिया गेट, गुजरात क्लॉक टावर, हवा महल जयपुर की प्रतिकृति के साथ 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे 12 पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए चारों दिशाओं को रोशन करने वाले चार बत्ती वाले 12 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस दौरान 12 ढोल वादकों द्वारा 12 घंटे तक 12 सितंबर की शुभ मंगल बेला प्रारंभ होने के समय रात्रि 12 बजे तक ढोल वादन किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट चंबल रिवर फ्रंट ने दुनिया में अपना डंका बजा दिया है। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के आगमन की पूर्व मंगल बेला पर नयापुरा व्यापार संघ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश आहूजा, बस ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक चांदना, किशोर चावला द्वारा ढोल वादकों का माल्यार्पण कर शुभारंभ करवाया गया। जो 12 तारीख की मंगल बेला की रात्रि 12 बजे तक चलता रहा।

मंगलवार को रिवर फ्रंट के उद्घाटन के अवसर पर 12 तारीख को दोपहर 12 बजे नयापुरा रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित कर्मयोगी सेवा संस्थान भारत भवन पर अलवर के कारीगरों द्वारा मार्बल पत्थर से निर्मित 12 प्रतिमाएं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, प्रधानमंत्री राजीव गांधी, लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, हरिवंशराय बच्चन, सचिन तेंदुलकर, राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल, मदर टेरेसा की 18 इंच की 50 किलो वजनी 12 प्रतिमाएं भारत माता भवन नयापुरा पर पहुंच चुकी हैं। जिन्हें मंगलवार को विधिविधान से स्थापित किया जाएगा।