iQoo Z7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
134

नई दिल्ली। आईक्यू का नया iQoo Z7 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन दो कलर ऑप्शन ग्रेफाइट मैट और ब्लू लैगून में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला और स्लिमेस्ट स्मार्टफोन है, जो 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी थिकनेस 7,36mm है। जबकि वजन 174 ग्राम है। फोन के बैक में एजी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जो एंटी फिंगरप्रिंट के साथ आता है।

​प्रोसेसर: इसमें सेकेंड जनरेशन 4nm प्रॉसेस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G मोबाइल चिपसेट दी गई है। इसका Antutu स्कोर 728K है। फोन में 8 जीबी रैम दिया गया है। साथ ही 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन लिक्विड कूलिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया गया है। साथ ही मोशन कंट्रोल, इंस्टैंट टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है।

कीमत और उपलब्धता
आईक्यू जेड 7 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। फोन की बिक्री 5 सितंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और आईक्यू की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। फोन को एसबीआई कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया रहा है। डिस्काउंट के बाद 8 जीबी 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी। जबकि 8 जीबी 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रह जाएगी।

डिस्प्ले: आईक्यू जेड 7 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिल जाता है। फोन में ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। में 1300 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन SGS सर्टिफिकेशन्स के साथ आता है।

कैमरा​: फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका मेन कैमरा 64MP है, जो ऑरा लाइट और OIS के साथ आता है। इसके अलावा 2MP का सेंकेंड्री कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 12MP कैमरा दिया गया है। फोन में पोर्टेट मोड, लो-लाइट पोर्टेट मोड के ऑप्शन दिये गये हैं।

बैटरी: फोन में 4600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन के साथ 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन 22 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज हो जाता है।

कनेक्टिविटी: फोन आईपी रेटिंग iP 52 के साथ आता है। फोन में 105G बैंड्स दिए गए हैं। साथ ही वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलता है।