केपटाउन में ब्रिक्स देशों की प्रोजेक्ट मीटिंग में कईं देशों के स्टूडेंट ने पढ़े रिसर्च पेपर

0
66

कोटा विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुकृति ने की अध्यक्षता

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुकृति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में ब्रिक्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की मीटिंग्स के दौरान प्रोजेक्ट पोस्ट ग्रेजुएट फोरम में हिस्सा लिया।

यहां ब्रिक्स अनुसंधान संस्थान, डीयूटी की ओर से केप प्रायद्वीप प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, केपटाउन, दक्षिण अफ़्रीका के आतिथ्य में तीन दिवसीय मीटिंग्स आयोजित की जा रही हैं। इस दौरान डॉ. अनुकृति ने एक सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर ब्राज़ील, भारत, चीन, रूस के स्टूडेंट्स ने 20 से अधिक रिसर्च पेपर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रस्तुत किए। वहीं उद्यमशीलता पर भी विचार किया गया।

डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि इन मीटिंग्स में विभिन्न देश अपने यहां उद्यमिता विकास के लिए होने वाले नवाचार और अनुसंधान को परस्पर साझा करने पर बात की। उल्लेखनीय है कि पिछले फरवरी में कोटा विश्वविद्यालय की ओर से ब्रिक्स देशों की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित हुई थी। जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल कोटा पहुंचे थे।