सेसेंक्स 298 अंक फिसलकर 64,900 से नीचे, निफ्टी 19,276 पर

0
142

मुंबई। Stock Market Open: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली दिखी। शुक्रवार को सेंसेक्स 297.62 और निफ्टी 88.75 अंक गिरकर खुले हैं। शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 297.62 अंक नीचे 64,853.40 पर था। एनएसई निफ्टी 88.75 अंक गिरकर 19,276.50 पर आ गया।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की कमजोरी में आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी। निफ्टी में टीसीएस, एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज के शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर के रूप में कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, नेस्ले, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर स्टॉक है। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

विदेशी बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 84.23 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को 1,510.86 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

कल लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार
इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजार लगातार दो दिन की तेजी के बाद गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 388 अंक फिसलकर 65,151 पर बंद हुआ।