पांच जोड़ी सुपरफास्ट गाड़ियों में एसी इकोनॉमी कोच की मिलेगी सुविधा

0
59

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अधिकांश गाड़ियों में वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच लगाया गया है। वाया कोटा बांद्रा टर्मिनल से प्रारम्भ होने वाली पांच जोड़ी सुपरफास्ट गाड़ियों में 2 स्लीपर कोच के स्थान पर 2 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाया जा रहा है। जिससे यात्री अग्रिम आरक्षण का लाभ लेकर सुविधाजनक यात्रा कर सकते है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20941/42 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनल में बांद्रा टर्मिनल से 15 दिसम्बर एवं गाजीपुर से 17 दिसम्बर को स्थायी रूप से 2 एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी।

उन्होंने ने बताया कि गाड़ी संख्या 22933/34 बांद्रा टर्मिनल-जयपुर-बांद्रा टर्मिनल में बांद्रा टर्मिनल से 18 दिसम्बर एवं जयपुर से 19 दिसम्बर को स्थायी रूप से 2 एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी।

उन्होंने ने बताया कि गाड़ी संख्या 22917/18 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल में बांद्रा टर्मिनल से 20 दिसम्बर एवं हरिद्वार से 21 दिसम्बर को स्थायी रूप से 2 एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी।

उन्होंने ने बताया कि गाड़ी संख्या 20921/22 बांद्रा टर्मिनल-लखनऊ-बांद्रा टर्मिनल में बांद्रा टर्मिनल से 16 दिसम्बर एवं लखनऊ से 17 दिसम्बर को स्थायी रूप से 2 एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी।

उन्होंने ने बताया कि गाड़ी संख्या 22975/76 बांद्रा टर्मिनल-रामनगर-बांद्रा टर्मिनल में बांद्रा टर्मिनल से 21 दिसम्बर एवं रामनगर से 22 दिसम्बर को स्थायी रूप से 2 एसी इकोनॉमी कोच के साथ चलेगी।