वाया कोटा गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रैन के तीन ट्रिप निरस्त

0
100

कोटा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल गोरखपुर कैन्ट यार्ड पर रिमॉडलिंग कार्य एवं गोरखपुर कैंट और कुसमी स्टेशन के मध्य तीसरी लाइन का 7 से 30 अगस्त तक कार्य किया जा रहा है। इस कारण कोटा होकर जाने वाली गांधीधाम -भागलपुर -गांधीधाम स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन गांधीधाम से 11 अगस्त, 18 अगस्त एवं 25 अगस्त एवं वापसी में भागलपुर से 14 अगस्त, 21 अगस्त एवं 28अगस्त को निरस्त रहेगी।

कोटा स्टेशन पर डोरिया स्टाल पर विशेष छूट
एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत संचालित कोटा स्टेशन पर कोटा डोरिया स्टाल पर राष्ट्रीय हैण्डलूम दिवस के मौके पर विशेष छूट के साथ खरीददारी का मौका दिया गया । जिसमें आमजन को प्लेटफार्म टिकट दिखाने पर 10 प्रतिशत, आम रेल यात्रियों को रेलवे टिकट दिखाने पर 15 प्रतिशत एवं रेल परिवार वालों के लिए आई डी दिखाने 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी।