शिव महापुराण कथा में नारद प्रसंग और रुद्राक्ष का महत्व बताया

0
113

कोटा। श्री पुरुषोत्तम मास में नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन बजरंग नगर स्थित प्राचीन मंदिर श्री बावड़ी के बालाजी मंदिर पर जय भवानी जन सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है ।

कथा संयोजक विहिप के महानगर सहमंत्री राजू सुमन ने बताया कि श्री शिव महापुराण कथा का आज तीसरा दिन है। बजरंग नगर क्षेत्र वासियों ने आज संगीतमय कथा का रसपान किया। कथा रोजाना 1 से 5 बजे तक हो रही है।

राजू सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय कथावाचक गौरव कृष्ण तिवारी द्वारा संगीतमय शिव महापुराण कथा में जोहर सिंह पंवार व मुरली मनोहर टेलर को मुख्य यजमान बनाया गया।
कथावाचक गौरव कृष्ण तिवारी ने शिव महापुराण की कथा के प्रसंग में नारद मोह व रुद्राक्ष के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने एक मुखी रुद्राक्ष से लेकर चौदह मुखी रुद्राक्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बुधवार को सती चरित्र व संध्या चरित्र की कथा सुनाई जायेगी ।

कथा की व्यवस्था में गिरिराज गहलोत, शम्भुदयाल प्रजापति, पंकज शांडिल्य, शंकर सिंह, पानाचंद मीणा, अशोक सुमन, दिनेश वर्मा, कैलाश ओझा, डिम्पल सुमन, गिरधर शर्मा , कपिल गौड़, हरिओम सुमन, शुभम गौड़, व कमल मेहरा आदि का विशेष योगदान रहा।