नई दिल्ली। Tata Altroz new variants XM-XM(S): टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज लाइन अप में दो नए वैरिएंट XM और XM (S) के लॉन्च की घोषणा की है, जिनकी कीमतें क्रमशः 6.90 लाख रुपये और 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। XM (S) में इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जो इसे सभी वैरिएंट्स में हाई-एंड फीचर्स वाली सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक बनाते हैं।
XM और XM (S) वैरिएंट को अल्ट्रोज XE और XM+ के बीच स्थित किया जाएगा, जिससे इस सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक की अपील बढ़ जाएगी। ये वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर रेवोट्रॉन (Revotron) पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होंगे।
वैरिएंट की खासियत:अल्ट्रोज XM वैरिएंट स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM, R16 फुल व्हील कवर और प्रीमियम दिखने वाले डैशबोर्ड जैसे हाई एंड फीचर्स से लैस होगा। वहीं, XM(S) में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी होगा। ग्राहक इन कारों को टाटा मोटर्स एक्सेसरीज कैटलॉग से अपनी पसंद के अनुसार बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ भी बढ़ा सकेंगे।
फीचर्स: एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के रूप में अल्ट्रोज अब अपने मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट में मानक सुविधा के रूप में चार पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री की पेशकश करेगा। इसके साथ ही मौजूदा अल्ट्रोज 1.2 रेवोट्रॉन पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट में भी कई बदलाव किए गए हैं। जैसे कि XE वैरिएंट अब रियर पावर विंडो और फॉलो मी होम लैंप के साथ रिमोट कीलेस एंट्री के साथ आएगा। वहीं, XM+/ XM+S रिवर्स कैमरा, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, टॉप-एंड डैशबोर्ड लुक से लैस होगा। XT में ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, R16 हाइपरस्टाइल व्हील्स और रियर डिफॉगर होंगे।