Vivo X100 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
63

नई दिल्ली। वीवो ने इस साल की शुरुआत में भारत और अन्य बाजारों में X90 सीरीज लॉन्च की थी। नए वीवो फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कुछ टॉप-ऑफ-द-लाइन स्पेक्स हैं, जिनमें 1-इंच टाइप सेंसर, डाइमेंशन 9200 SoC चिपसेट, 6.78-इंच 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले आदि शामिल हैं।

एक नई रिपोर्ट में X100 सीरीज के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। वीवो द्वारा इस साल के अंत में चीन में X100 सीरीज लॉन्च करने की संभावना है। चीन में डेब्यू के तुरंत बाद इस डिवाइस के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की भी उम्मीद है।

स्पेसिफिकेशन: Vivo X100 5G ग्लोबल मार्केट के लिए कंपनी का अगला हाई-एंड एंड्रॉइड फ्लैगशिप सीरीज़ फोन होगा। डिवाइस के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, X100 5G का मॉडल नंबर V2308 होगा। X100 5G लाइनअप में X100 Pro और X100 Pro+ 5G से नीचे होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है। Vivo ग्लोबल बाजारों में X100 5G को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगा।

फीचर्स: फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और व्हाइट में लॉन्च हो सकता है। साथ ही, डिवाइस में 5000mAh की दमदार बैटरी होगी, जो मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी। कहा जा रहा है कि X100 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा, जो कि X90 सीरीज से भी तेज है। रिपोर्ट से पता चला है कि Vivo X100 सीरीज़ एंड्रॉइड 14 को बॉक्स से बाहर बूट करेगी। अफवाह है कि वीवो 2023 की चौथी तिमाही में चीन में X100 सीरीज़ लॉन्च कर सकता है। डिवाइस के अगले साल की शुरुआत में भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की संभावना है।