नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारत में Xtreme 200S 4 वाल्व वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹1.41 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। न्यू हीरो Xtreme 200S 4V चार-वाल्व टेक्नोलॉजी को स्पोर्ट करती है। यह हाल ही में लॉन्च की गई Xtreme 160R 4V से फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल से ज्यादा पावर और फीचर्स के साथ आती है। नया 4-वाल्व वैरिएंट वर्तमान में बिक्री पर मौजूद Xtreme 200S 2-वाल्व की तुलना में लगभग ₹6,000 ज्यादा महंगी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
इंजन पावरट्रेन
नया हीरो एक्सट्रीम 200S 4V अपडेटेड 200cc 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन के साथ ऑयल-कूल्ड मोटर से पावर प्राप्त करती है। 4-वाल्व इंजन अब 8,000rpm पर 18.8bhp और 6,500rpm पर 17.35nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नया इंजन अब 6 प्रतिशत अधिक पावर और 5 प्रतिशत अधिक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के अनुसार इसे समान 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
अपग्रेड की बात करें तो 2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V अब लंबी ट्रिप में ज्यादा कंफर्ट के लिए एक न्यू स्प्लिट हैंडलबार के साथ आती है। इसमें एक नया रियर टायर हगर भी है। बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ ट्विन एलईडी हेडलैंप, साथ ही लाइट गाइड के साथ एलईडी टेललाइट्स हैं, जो एक सिग्नेचर लुक देते हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सिंगल-चैनल ABS
Xtreme 200S 4V में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स का इस्तेमाल जारी है, जबकि Xtreme 160R 4V में USD फ्रंट फोर्क्स का यूज होता है। रियर की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक और 130mm चौड़े रेडियल रियर टायर है। Xtreme 200S 4V मानक के रूप में सिंगल-चैनल ABS के साथ आता रहेगी। फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल डुअल-टोन कलर मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटैलिक और स्टील्थ एडिशन में उपलब्ध है। यह बाइक इस प्राइस सेगमेंट में सुजुकी जिक्सर SF और यामाहा R15 S को टक्कर देती है।