बैंक कर्मचारियों ने कोटा में बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया

0
223

कोटा। Bank Nationalization Day celebrated: राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के आव्हान पर बुधवार को बैंक ऑफ़ इण्डिया की एरोड्राम सर्किल शाखा पर कोटा के सभी बैंक कर्मचारियों ने एकत्रित होकर बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाईज यूनियन कोटा यूनिट के अध्यक्ष अशोक ढल ने बैंक कर्मियों की सबसे बड़ी राष्ट्रीय यूनियन एआईबीईए का झन्डारोहण कर बैंक कर्मियो एवं ग्राहकों का मुंह मीठा करवाया।

कार्यक्रम को बैंक कर्मी नेता अशोक ढल, अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन कोटा यूनिट, ललित गुप्ता महासचिव बैंक ऑफ़ बडौदा स्टाफ यूनियन, हेमराज सिंह गौड़ क्षेत्रीय सचिव राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज राजस्थान, डीएस साहू महासचिव सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया स्टाफ यूनियन, अनिल ऐरन उपाध्य्क्ष यूको बैंक स्टाफ यूनियन, आरबी मालव महासचिव केनरा बैंक वर्कमेन यूनियन, यतीश शर्मा, कुंज बिहारी राजेश अग्रवाल, रवि कुमार शर्मा ने संबोधित किया ।

यूनियन की भारत सरकार से मांग

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको का विकास किया जाए एंव उन्हे मजबूत किया जाए
  • बैंको का निजी करण रोका जाए
  • निजी क्षेत्र के बैंको का राष्ट्रीयकरण किया जाए
  • कारपोरेट खराब ऋणों की वसूली की जाए
  • जान बूझ कर ऋण नहीं चुकाने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए
  • ऋण वसूली मे छूट राइट ऑफ़ और हेयर कट पर रोक लगाई जाए
  • जमा राशियों पर ब्याज दरें बढाई जाये
  • सेवा शुल्क कम किये जायें
  • सभी बैंको मे पर्याप्त भर्ती की जाए
  • को-ओपरेटिव बैंक में 2 टियर सिस्टम लागू किया जाए
  • क्षेत्रीय बैंको को प्रयोजक बैंको के साथ मर्ज किया जाए