रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 66795 व निफ्टी 19700 के पार

0
49

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में रिकॉर्ड बढ़त के बाद हालांकि मुनाफावसूली देखने को मिली लेकिन उसके बावजूद यह 205 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा।

मंगलवार को सेंसेक्स 205.21 (0.31%) अंकों की बढ़त के साथ 66,795.14 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 37.80 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 19,749.25 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दोनों की इंडेक्स पहली बार इन स्तरों पर बंद हुए हैं।

सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों ने बाजार में दम दिखाया। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर में बंपर खरीदारी दिखी जिससे इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर पहुंचा पर उसके बाद बाजार में मुनाफावसूली देखी गई। दूसरे हाफ में बैंकिंग खासकर पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेज गिरावट और ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना।

टॉप गेनर एवं लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, एशियन पेंट्स, HCL टेक, रिलायंस और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.67 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। SBI, बजाज फाइनैंस, टाइटन, सन फार्मा और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान SBI के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.45 फीसदी तक गिर गए।