गोरखपुर-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रैन का वाया भरतपुर एक ट्रिप बढ़ाया

0
49

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा सीजन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05011/05012 गोरखपुर-ढेहर का बालाजी-गोरखपुर के मध्य संचालित हो रही स्पेशल गाड़ी का दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप बढ़ाकर चलाने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि उक्त गाड़ी गोरखपुर से 20 जुलाई तथा ढेहर का बालाजी से 21 जुलाई को चलेगी। यह गाड़ी मंडल के भरतपुर स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।

गाड़ी के हाल्ट: यह गाड़ी दोनों दिशाओं में गोरखपुर से ढेहर का बालाजी के मध्य खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, गोमतीनगर, ऐशबाग, कानपूर सेन्ट्रल, इटावा, शमशाबाद, आगरा कैन्ट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा एवं जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।