निवेश: आप आज से खरीद सकते हैं सस्ता सोना, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बिक्री के लिए खुला

0
77

नई दिल्ली। Sovereign Gold Bond: आरबीआई एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रहा है। अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। 2023-24 के लिए इसकी पहली किस्त सोमवार से खुल गई है।

इसमें अगले पांच दिन तक यानी 23 जून तक निवेश कर सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने एसजीबी के लिए 5,926 रुपये प्रति ग्राम का भाव तय किया है। ऑनलाइन खरीदने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। एसजीबी के जरिये एक व्यक्ति 4 किलोग्राम तक सोना खरीद सकता है। हिंदू अविभाजित परिवारों और ट्रस्टों के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम है।

यहां से कर सकते हैं खरीदारी
गोल्ड बॉन्ड बैंकों, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., बीएसई, एनएसई और डाकघरों के अलावा एजेंटों के जरिये खरीद सकते हैं।

ऐसे होगा भुगतान
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए नकद, डिमांड ड्राफ्ट या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग के जरिये भुगतान कर सकते हैं। नकद में अधिकतम 20 हजार रुपये तक भुगतान कर सकते हैं।

हर साल मिलता है 2.50 फीसदी ब्याज
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी अवधि 8 साल होती है। इस अवधि के बाद होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता। आप 5 साल बाद भी इससे बाहर निकल सकते हैं। इसे खरीदने पर इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है। यह राशि हर 6 महीने में आपके खाते में पहुंच जाती है। हालांकि, इस पर स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना पड़ता है।