शिक्षा और व्यापार वैश्य समाज की पूंजी है: जज माहेश्वरी

0
84

प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था का सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन

कोटा। प्रादेशिक सेवारत वैश्य सेवा संस्था का सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन शनिवार को शिवज्योति स्कूल श्रीनाथपुरम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा थे। अध्यक्षता जज रवींद्र माहेश्वरी ने की।

वहीं राजस्थान सरकार के ऊर्जा सलाहकार एके गुप्ता, कमान्डेन्ट आरएसी पवन जैन, पेंशन विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर पूर्वा अग्रवाल, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में चीफ इंजीनियर सुनील सिंघल, जेडीए में एसीई महेश गोयल, सीएडी के जेके गुप्ता, पुलिस अधिकारी पारस जैन, प्रवीण जैन, भगवत सिंह हिंगड़, अंकित जैन, रीको झालावाड़ के वीके विजय विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में वैश्य समाज के 51 अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।

इस अवसर पर आईजी खमेसरा ने कहा कि सामाजिक एकता से सभी को लाभ मिले। सामाजिक एकता से राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए। हमारी भारतीय फिलॉसोफी कहती है कि समाज का भला करो तो खुद का भला होगा। जबकि पश्चिमी सभ्यता कहती है कि खुद का भला करो समाज अपनी खुद सोच लेगा।

जज रविंद्र माहेश्वरी ने कहा कि समाज को राजनीतिक हस्तक्षेप से दूर रहना चाहिए। हमें समाज को राष्ट्र तक पहुंचाना होगा। वैश्य समाज की राष्ट्र निर्माण में भूमिका को आने वाली पीढ़ियों को बताना चाहिए। जिससे इसे आगे भी जारी रखा जा सके। वैश्य समाज के पास राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक तत्व शिक्षा और व्यापार अनमोल पूंजी के रूप में है।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता, महामंत्री हुकुम मंगल, उपाध्यक्ष गिर्राज खंडेलवाल, रमेश चंद गुप्ता, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. आरबी गुप्ता, राजेंद्र जैन, रमेश चंद गुप्ता बैंकवाले, शोभा गुप्ता, आशा जैन, राधेश्याम गुप्ता, एसएन गुप्ता, श्याम गुप्ता, पीके गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, आनंद जैन, डॉ. मनोज गुप्ता, मनीषा सिंघल, गुमानमल, केके बंसल समेत आईएएस, आरपीएस, प्रशासनिक, पुलिस, लेखा एवं अन्य 54 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।