कोटा। श्री माहेश्वरी समाज कोटा की ओर से पांच दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का आगाज गुरुवार को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिता के साथ किया गया। इस अवसर पांच दिवसीय कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेशकृष्ण बिरला ने किया।
पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान खेलकूद, रक्तदान, सांस्कृतिक संध्या, एक शाम महेश के नाम, महाअभिषेक, शोभायात्रा, सम्मान समारोह, पुरस्कार वितरण और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। महेश नवमी की शोभायात्रा 29 मई की शाम को एलन समुन्नत ड्रिस्ट्रिक्ट सेन्टर जवाहर नगर से प्रारंभ होगी। मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिरला हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सम्मान समारोह को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर बिरला ने कहा कि समाज सदैव हर्षोउल्लास के साथ इस आयोजन को मनाता आया है। इस वर्ष भी हजारों माहेश्वरी बंधु पांच दिवसीय कार्यक्रम में उत्साह से समाज भगवान शिव की पूजा अर्चना व अभिषेक व मंगलगान में जुटेंगे। एक शाम महेश के नाम कार्यक्रम में पंडित विजय शंकर मेहता का आध्यमिक व्याख्यान होगा। महेश नवमी के सभी कार्यक्रम श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित किये जाएगे।
मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा व सहमंत्री और खेल समन्वयक घनश्याम मूंदडा ने बताया कि गुरुवार खेलकूद व विभिन्न प्रतियोगिताओं से महेश नवमी का आयोजन श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया गया था। उन्होेने बताया कि विभिन्न खेलो के लिए आयु वर्ग के आधार पर 7 ग्रुप बनाकर प्रतियोगिताएं आयोजितकी जाएंगी। इस प्रतियोगिता में बच्चों, महिलाओं एवं पुरूष वर्गाें के लिए अगल-अलग वर्ग बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इंडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 28 मई तक किया जायेगा। 28 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या कल
नंद किशोर काल्या एवं राजेन्द्र कुमार शारदा ने बताया कि माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा सांस्कृतिक संध्या उमंग व उड़ान भरी शाम का आयोजन 27 मई को सायं 7.15 बजे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया जायेगा। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के प्रायोजक नारायण स्वरूप कालानी व राजाराम लड्ढा परिवार होंगे ।
एक शाम महेश के नाम
कृष्ण गोपाल जाखेटिया व रामचरण धूत ने बताया कि शैक्षणिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं की प्रतिभा को मंच पर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रायोजक माहेश्वरी रिर्साट ग्रुप परिवार व केरियर पॉइन्ट परिवार रहेंगें।
महाअभिषेक एवं भव्य शोभायात्रा
मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि बताया कि 29 मई को भगवान महेश का महाअभिषेक एवं शोभायात्रा का आयोजन होगा। प्रात: 7.15 बजे विद्वान पण्डितों द्वारा 201 यजमान विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजन व महाअभिषेक झालावाड़ रोड़ स्थित श्री माहेश्वरी भवन पर किया जाएगा।