कोटा। Skillup Kota: आन्या फाउंडेशन की ओर से युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रारंभ किए जा रहे स्किलअप कोटा कार्यक्रम को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ होने के महज 7 दिन के भीतर 80 प्रतिशत सीटों के लिए पंजीकरण हो चुका है।
कोटा के युवाओं में ज्ञान के कौशल भी हो ताकि वे रोजगार या स्वरोजगार से जुड़कर खुद के जीवन को संवार सकें, इस उद्देश्य से आन्या फाउंडेशन ने यह पहल की है। कार्यक्रम के तहत शहर में निर्धारित किए गए छह केंद्रों पर 1500 युवाओं को सात प्रकार के कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसके लिए करीब सात दिन पहले ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। अब तक 80 प्रतिशत पंजीकरण पूरा हो चुका है। शेष बची सीटों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
युवतियों के दो गुना पंजीकरण: स्किलअप कोटा कार्यक्रम के माध्यम से अपने कौशल बढ़ाने के लिए पंजीकरण करवाने में युवतियों ने युवकों का काफी पीछे छोड़ दिया है। अब तक हुए रजिस्ट्रेशन में युवतियों की संख्या युवकों से दो गुना है। इन युवतियों ने भी सबसे अधिक रूचि टेली ऑपरेटर और कम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण प्राप्त करने में दिखाई है।