लोकेश की अर्धशतकीय पारी से जीता टाइगर क्लब

0
69

फाइनल में जालिमपुरा टाइगर क्लब ने दर्ज की जीत

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से आयोजित की जा रही कोटा-बूंदी खेल महोत्सव प्रतियोगिता को लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट, रस्साकसी व कबड्डी में बड़ी संख्या में युवा अपना प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

खेल महोत्सव के प्रथम चरण के अन्तर्गत जारी पंचायत स्तर की स्पर्धाओं में मंगलवार को सुल्तानपुर क्षेत्र की पड़ासलिया व मदनपुरा पंचायत में मुकाबले खेले गए। पड़ासलिया में पहला मुकाबला उकल्दा व प्रेमपुरा के बीच खेला गया।

उकल्दा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 62 रन बनाए, जवाब में प्रेमपुरा ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टाइगर क्लब जालिमपुरा व बगतरी के बीच हुए दूसरे मुकाबले में बगतरी ने पहले खेलते हुए 80 रनों का स्कोर किया। जवाब में उतरी टाइगर क्लब के सलामी बल्लेबाजों ने धूंआधार बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोकर महज तीसरे ओवर जीत दर्ज की। बल्लेबाज लोकेश ने 8 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली।

वहीं तीसरे मुकाबले में जालिमपुरा जय बजरंग बली क्लब ने खेड़ली क्लब को 5 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। जालिमपुरा पंचायत का फाइनल जालिमपुरा जय बजरंग बली क्लब व टाइगर क्लब जालिमपुरा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जालिमपुरा जय बजरंग बली क्लब ने 114 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाज परवीन ने 56 रनों का अहम योगदान दिया। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइगर क्लब ने 8 विकेट शेष रहते फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

बल्लेबाज लोकेश ने 59 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही जालिमपुरा टाइगर क्लब ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। रस्साकसी में पड़ासलिया पंचायत से जय श्रीराम क्लब व जालिमपुरा से जय बजरंगबली क्लब ने 2-0 से जीत दर्ज की। पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने भी खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान कृष्णा शर्मा, पूर्व उपप्रधान महेंद्र शर्मा, राकेश सनाढ्य, सरपंच सत्यनारायण वर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

7 पॉइंट से जीता बम्बोलिया रणमल
ग्राम पंचायत मदनपुरा में रस्साकसी का मुकाबला मदनपुरा व पीपलदा समेल के बीच हुआ जिसमें मदनपुरा की टीम विजेता रही। कबड्डी में 4 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। फाइनल मुकाबला मदनपुरा व बम्बोलिया रणमल के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच आखिरी दौर तक दमखम बनाए रखा लेकिन रोमांच से भरे मुकाबले बम्बोलिया रणमल ने 7 पॉइंट के अंतर से 30-23 के स्कोर पर मदनपुरा को हरा दिया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम गोचर, सरपंच मूलचंद गोचर,भेरूलाल सुमन, किशन गौतम, कन्हैयालाल मीणा, रामगोपाल मीणा आदि मौजूद रहे।