नई दिल्ली। ओप्पो कम्पनी जल्द ही Oppo Reno 10 सीरीज़ भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी रेनो 10 सीरीज में तीन प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसमें रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ 5जी शामिल हैं।
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, OPPO Reno 10 Pro और 10 Pro+ 5G को हाल ही में BIS India की वेबसाइट पर देखा गया था, जिससे पता चलता है कि OPPO Reno 10 सीरीज जल्द ही भारत में आ सकती है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च की सटीक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि देश में लॉन्च होने वाले सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए BIS सर्टिफिकेशन जरूरी है।
फीचर्स : कई लीक्स के अनुसार अपकमिंग OPPO Reno 10 सीरीज के फीचर्स और स्पेक्स से हो सकते हैं। गीकबेंच के अनुसार, Reno 10 Pro+ 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित हो सकता है जबकि Reno 10 Pro के MediaTek Dimensity 8200 SoC पर चलने की उम्मीद है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा।
कैमरा: 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 मैंन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल हो सकता है।
एंड्रॉयड 13: रेनो 10 सीरीज़ एंड्रॉयड 13-आधारित ColorOS 13 पर चल सकता है। ओप्पो रेनो 10 प्रो+ में 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है जबकि रेनो 10 प्रो 12 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आ सकता है।
बैटरी: रेनो सीरीज के तीनों फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी से लैस हो सकती है।