अजमेर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थी डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर रहा।
लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा। सीबीएसई 10वीं 12वीं के कुल 38,83,710 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा में 21,86,940 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 16,96,770 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। सीबीएसई ने 15 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक हुईं थीं।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट Direct Link
परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अब एक छह अंकों के सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। यह छह अंकों का सिक्योरिटी पिन उन्हें अपने स्कूल से मिलेगा। इस पिन की मदद से स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट समेत विभिन्न एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे।
अजमेर रीजन का परिणाम 89.27 प्रतिशत रहा। देश के 16 रीजन में अजमेर का 7वां नंबर है। अजमेर रीजन में गुजरात और राजस्थान के स्टूडेंट्स शामिल हैं। पिछले साल के मुकाबले अजमेर रीजन का रिजल्ट करीब 7 प्रतिशत कम रहा। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 96.01% रहा, जबकि इस साल 89.27 प्रतिशत रहा।
ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिनों बाद
रिजल्ट आने के बाद अब सीबीएसई 12वीं के छात्रों का अपनी मार्कशीट मिलने का इंतजार है। सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद 10-15 दिनों के भीतर ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। मार्कशीट में सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, परसेंटाइज, डिविजन लिखी होगी।
लड़कियों ने मारी बाजी
इस वर्ष 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा।
ऐसे करें चेक
सीबीएसई 12वीं परिणाम 2023 को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और digilocker.gov.in पर चेक किया जा सकता है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बाद संभावना है कि बोर्ड कुछ देर में सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दे, इसलिए रोल नंबर निकालकर रखें।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट यहां चेक करें
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in
DigiLocker
UMANG